उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती को जलाकर मारने वाला पति गिरफ्तार - husband arrested for burning wife in unnao

यूपी के उन्नाव में गर्भवती को जलाकर मारने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया. 11 फरवरी को आरोपी ने गर्भवती की जलाकर हत्या कर दी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 16, 2021, 11:14 AM IST

उन्नाव:गर्भवती को जलाकर मारने के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया. 11 फरवरी को गर्भवती की जलाकर हत्या की घटना में संलिप्त अभियुक्त अखिलेश निषाद को गिरफ्तार किया गया.

रामनारायण निवासी नाथूखेडा थाना गंगाघाट उन्नाव ने सूचना दिया कि प्रार्थी की पुत्री बबली उर्फ अंजली की शादी अखिलेश पुत्र रामगुलाम निवासी नाथूखेडा थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव के साथ वर्ष 2009 में किया था. जिसकी दो बेटियां आकृति और सौम्या है. 11 फरवरी को दामाद अखिलेश ने मेरी बड़ी बेटी गुड्डी पत्नी कैलाश निवासी सुदीन पुरवा कानपुर नगर में रहती है. उसे संदेश भेजकर बुलाया था. जहां पर मैं और मेरी बेटी गुड्डी व अखिलेश का बहनोई राजेश के साथ उजियारी देवी मंदिर के पास जहां मेरा दामाद अखिलेश पहले से खडा था. उसने बताया तुम्हारी बेटी बबली की डिलिवरी होनी थी जिसको मैं डिलिवरी कराने के लिये दिनांक 10 फरवरी की रात 12 बजे उन्नाव हॉस्पिटल ले गया था. मैं बबली को चाय लेने दुकान पर चला गया. इसी बीच बबली वहां से कहीं भाग गई है.

पत्नी को जलाकर उतारा था मौत के घाट
पीड़ित ने बताया कि 11 फरवरी को दोपहर 3 बजे जानकारी मिली कि अखिलेश ने मेरी बेटी बबली जो 9 महीने की गर्भवती थी. उसे जलाकर मार डाला. बबली के शव को कुत्ते और जंगली जानवर खा डाले. मात्र अवशेष ही बचा रह गया. पीड़ित ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या करने में दामाद अखिलेश और उसकी प्रेमिका मोनी राठौर का हाथ है. मामले में कार्रवाई करते अभियुक्त अखिलेश को 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढे़ं-औरैया: खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details