उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: लोकार्पण के एक साल बाद भी नहीं शुरू हुआ करोड़ों की लागत से बना स्वास्थ्य केंद्र

उन्नाव जिले में करोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोकार्पण होने के एक साल बाद भी शुरू नहीं हो सका. इस विषय में डिप्टी सीएमओ डॉ. आरके रावत ने बताया कि इस समय कोविड-19 के कारण स्टाफ में भारी कमी के चलते नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिससे अस्पताल चालू नहीं हो सका है.

लोकार्पण के बाद भी नहीं खुल सका स्वास्थ्य केंद्र
लोकार्पण के बाद भी नहीं खुल सका स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Sep 16, 2020, 4:31 AM IST

उन्नाव: जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मांखी गांव में कोरोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोकार्पण के एक साल बाद भी संचालित नहीं हो सका है. 2019 में यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इस हॉस्पिटल का लोकार्पण किया था. तब हजारों लोगों में तत्काल व आसानी से उपचार की उम्मीद जगी थी, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र का संचालन न होने के कारण ग्रामीणों में मायूसी है.

लोकार्पण के बाद भी नहीं खुल सका स्वास्थ्य केंद्र.

बता दें कि उन्नाव मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर मांखी गांव में 14 अगस्त 2019 को लगभग छह करोड़ की लागत से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था. इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया था और सरकार की शान में जमकर कसीदे पढ़े गए थे. इस उद्घाटन समारोह में उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक व उच्च अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन अस्पताल में आज तक ना तो पैरामेडिकल स्टाफ की और ना ही किसी डॉक्टर की नियुक्ति हो सकी है.

ग्रामीणों ने बताया कि जब अस्पताल बना था तब हम लोगों को बहुत ही खुशी हुई थी, लेकिन एक साल से ज्यादा का समय हो गया है. यहां पर ना ही कोई डॉक्टर है और ना ही कोई कर्मचारी. हम लोगों को अस्पताल चालू न होने के कारण 25 से 30 किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता है.

हॉस्पिटल चालू न होने की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. जल्द से जल्द अस्पताल को चालू कराया जाएगा. इस समय कोविड-19 के कारण स्टाफ में भारी कमी के चलते नियुक्ति नहीं हो सकी है, जिससे अस्पताल चालू नहीं हो सका है.

-डॉ.आरके रावत, डिप्टी सीएमओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details