उन्नाव: जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित मांखी गांव में कोरोड़ों की लागत से बना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लोकार्पण के एक साल बाद भी संचालित नहीं हो सका है. 2019 में यूपी विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने इस हॉस्पिटल का लोकार्पण किया था. तब हजारों लोगों में तत्काल व आसानी से उपचार की उम्मीद जगी थी, लेकिन स्वास्थ्य केंद्र का संचालन न होने के कारण ग्रामीणों में मायूसी है.
बता दें कि उन्नाव मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर मांखी गांव में 14 अगस्त 2019 को लगभग छह करोड़ की लागत से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया गया था. इसका लोकार्पण उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने किया था और सरकार की शान में जमकर कसीदे पढ़े गए थे. इस उद्घाटन समारोह में उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक व उच्च अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन अस्पताल में आज तक ना तो पैरामेडिकल स्टाफ की और ना ही किसी डॉक्टर की नियुक्ति हो सकी है.