उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र में लूट की वारदात का मामला सामने आया है. दरअसल कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया, पति रामप्रताप कनौजिया और बेटा तीनों बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहे थे. जैसे ही मख्मुलखेडा पहुंचे पहले से घात लगाए बाइक सवार युवकों ने उनसे बैग छीन लिया. बैग में एक लाख रुपये थे.
आसीवन थाना क्षेत्र का मामला
जिले के आसीवन थाना क्षेत्र का मामला है. कादिलपुर निवासी सुषमा कनौजिया, पति रामप्रताप कनौजिया और बेटा बैंक से पैसे निकाल कर घर आ रहे थे. जैसे ही यह लोग मख्मुलखेडा पहुंचे तो पहले से घात लगाए अज्ञात बाइक सवार युवकों ने पैसों से भरा बैग छीन लिया. बैग में एक लाख रुपये रखे हुए थे. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है. चौराहे पर लगे सीसीटीवी को पुलिस खंगाल रही है.