उन्नाव:जनपद में जून माह में चोरी, लूट व दुष्कर्म के मामलों से संबंधित खुलासा और शातिर व फरार अपराधियों की धरपकड़ में बेहतर काम करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मियों को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिसमें चार इंस्पेक्टर व तीन दरोगा और पांच हेड कांस्टेबल तथा नौ कांस्टेबल का मनोबल बढ़ाते हुए आगे भी अच्छा कार्य करने की नसीहत दी.
अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, साथ में मिली ये नसीहत - crime in unnao
यूपी के उन्नाव में पुलिसकर्मियों को उनकें अच्छे काम की शाबाशी मिली. एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और नसीहत दी कि समाज में पुलिस की छवि बनाए और जनता का मित्र बने.
अच्छें काम की मिली शबाशी....
अच्छें काम की मिली शबाशी....
- गुरुवार को पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने जून माह में अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
- प्रशस्ती पत्र पाकर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के चेहरे पर खुशी की देखने लायक थी.
- एसपी ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप अच्छा काम करें जिससे आम जनमानस का पुलिस पर भरोसा और बढ़े.
- प्रशस्ति पत्र पाने वालों में प्रभारी निरीक्षक हसनगंज हर प्रसाद अहिरवार और सफीपुर अशोक कुमार पाण्डेय ,निरीक्षक उरेश सिंह, स्वॉट टीम निरीक्षक हरपाल सिंह और दरोगा गंगाघाट रवीन्द्र सिंह भदौरिया,सफीपुर के मिठाईलाल, गंगाघाट के मोहम्मद मन्नान के अलावा हेड कांस्टेबल में स्वॉट के खैरूल बशर,राजेश मिश्र आदि को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.