उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा कक्षा 10 में पढ़ती थी. आरोप है कि फीस न जमा होने पर स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा पर दबाव बनाया जा रहा था. अन्य छात्र-छात्राओं के सामने फीस को लेकर उसे टोका जा रहा था, जिससे आहत छात्रा गुरुवार को घर पहुंचते ही बेहोश हो गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई.
जानकारी देते छात्रा के परिजन. दरअसल, मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले का है. मृतक छात्रा के चाचा रमेश अवस्थी ने बताया कि उनकी भतीजी स्मृति अवस्थी एबी नगर स्थित एक इंटर कॉलेज में कक्षा 10 की छात्रा थी. कोरोना के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने से उसके पिता बेटी की 3 माह की फीस जमा नहीं कर पाए थे, जबकि स्कूल प्रबंधन द्वारा छात्रा पर फीस जमा करने का दबाव बनाया जा रहा था.
गुरुवार को छात्रा स्मृति अवस्थी फीस माफी के लिए प्रार्थना पत्र देने कॉलेज गई थी. आरोप है कि प्रधानाचार्य ने फीस माफी का प्रार्थना पत्र लेने से इनकार कर दिया और छात्रा को स्कूल से भगा दिया. प्रधानाचार्य के इस रैवये से आहत छात्रा रोते-रोते घर पहुंची और बोहेश हो गई. छात्रा को बेहोश देख परिजनों ने उस पर पानी की छींटे डालीं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
इसे भी पढ़ें:-हाथरस कांड के बाद पुलिस में क्या आया बदलाव, जानने के लिए पढ़िए ये ख़बर
वहीं मृतक छात्रा के पिता ने स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर नगर कोतवाली में स्कूल के प्रधानाचार्य पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. सीओ सिटी कृपा शंकर ने बताया कि नगर कोतवाली अन्तर्गत आदर्श नगर मोहल्ले की रहने वाली एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.