उन्नाव:रविवार को रायबरेली सड़क हादसे में मृत उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार बुधवार को उन्नाव के गंगाघाट पर किया जाएगा. पीड़िता की मृत चाची सीबीआई की मुख्य गवाह थीं.
उन्नाव रेपकांड: कल होगा पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार - rae bareli accident
रायबरेली सड़क हादसे में मृत उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की चाची का अंतिम संस्कार बुधवार को उन्नाव के गंगाघाट पर किया जाएगा.
पीड़िता का वकील.
क्या है पूरा मामला
- पीड़िता के वकील द्वारा रायबरेली जेल में बंद चाचा के पैरोल की याचिका को कोर्ट ने मंजूर करते हुए पत्नी की अंत्येष्टि करने की मंजूरी दे दी है.
- वकील अजेंद्र अवस्थी ने मंगलवार सुबह कोर्ट में रायबरेली जेल में बंद पीड़िता के चाचा को अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार के लिए पैरोल पर छोड़ने की अपील की थी.
- पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद पीड़िता के चाचा को वापस रायबरेली जेल में शिफ्ट किया जाएगा.
बुधवार सुबह रायबरेली के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की सुरक्षा में जेल से पीड़िता के चाचा को उन्नाव सीमा लाया जाएगा. वहां से उन्नाव जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उनको रिसीव करते हुए गंगाघाट ले जाएंगे. गंगाघाट पर हादसे में मृत अपनी पत्नी का अंतिम संस्कार करेंगे. अंतिम संस्कार के बाद उन्नाव प्रशासन वापस उनको रायबरेली प्रशासन के सुपुर्द करेगा, जहां से उन्हें वापस रायबरेली जेल ले जाया जाएगा.
अजेंद्र अवस्थी, पीड़िता का वकील