उन्नाव:जनपद में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल मामला बीते गुरुवार की शाम का है, जब कुछ लोगों ने लखनऊ से कानपुर लौटते समय कानपुर हाईवे पर हिमांशु पाल का अपहरण कर लिया. कुछ समय बाद अपहरण कर्ताओं ने पीड़ित पक्ष से 15 लाख रुपये की फिरौती मांगी. पीड़ित पक्ष ने अपहरण होने की सूचना अजगैन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले पर तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी.
पैसों के लालच में दोस्त ने ही कराया था अपहरण, पुलिस ने किया खुलासा - उन्नाव क्राइम
उन्नाव जनपद में बीते गुरुवार की शाम को 4 नकाबपोश लोगों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपह्रत युवक को मात्र 4 घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. वहीं पुलिस ने अपहरणकर्ताओं का खुलासा भी किया है.
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से अपहरण कर्ताओं की लोकेशन ट्रेस कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार, हिमांशु पाल कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कृष्णा पुरम मुहल्ले में रहता है. हिमांशु बीते मंगलवार को अपने दोस्त प्रतीक सिंह व दुर्गेश यादव के साथ कानपुर से लखनऊ गया था. लखनऊ से बापस आते समय गुरुवार की शाम को लखनऊ-कानपुर हाईवे पर कुछ लोगों उसकी कार रुकवाई. कार के रुकते ही दूसरी कार से आ रहे 4 नकाबपोस लोग हिमांशु को कार जबरन बिठाकर ले गए.
दोस्त ने रची थी अपहरण करने की साजिश
एएसपी वीके पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया है. एएसपी ने बताया कि हिमांशु पाल के साथ कार में सवार दुर्गेश यादव ने हाईवे पर गाड़ी रुकवाई थी. प्लानिंग के तहत एक गाड़ी पीछे से आई और हिमांशु पाल का अपहरण कर लिया. मुख्य साजिशकर्ता की भूमिका में दुर्गेश यादव रहे हैं. वहीं अभियुक्त अभय सिंह के पास से उनके पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद की गई है. दुर्गेश के पास से अवैध तमंचा बरामद किया गया है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. हिमांशु पाल को सकुशल बरामद किया गया है.