उन्नाव: पूर्व ब्लॉक प्रमुख सफीपुर और पीसीएफ निदेशक उत्तर प्रदेश अशोक कुमार सिंह, श्रीकांत तिवारी और कैलाशनाथ निषाद ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 लाख रुपये की धनराशि दी है. कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने लोगों से सीएम केयर फंड में पैसे दान करने की अपील की थी, जिससे लोगों की मदद की जा सके.
कोविड-19: उन्नाव के सपूत ने सीएम योगी को सौंपा 11 लाख रुपये का चेक - corona case in unnao
उन्नाव में पूर्व ब्लॉक प्रमुख सफीपुर और पीसीएफ निदेशक ने सीएम कोविड केयर फंड मे प्रदेशवासियों की मदद के लिए 11 लाख रुपये दिए हैं. धनराशि का चेक उन्होंने सीएम योगी को सौंप दिया है.
प्रदेश सरकार ने लोगों से सीएम केयर फंड में पैसे दान करने की अपील की थी
अशोक कुमार सिंह, श्रीकांत तिवारी और कैलाशनाथ निषाद ने आदित्य प्रताप सिंह, बाबूराम निषाद, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 11 लाख रुपये का चेक सौंपा. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में पैसे जमा कर रहे हैं, जिससे प्रदेशभर के लोगों की मदद की जा सके.