उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: पुलिस ने पांच गो तस्करों को किया गिरफ्तार

यूपी के उन्नाव जिले में पुलिस ने पांच गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दरअसल जिले में बढ़ती गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है, जिसके तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है.

etv bharat
गो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Feb 19, 2020, 12:53 PM IST

उन्नाव: जिले में पुलिस ने गो तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल बढ़ती गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है.

गो तस्कर गिरफ्तार.

आरोपियों ने गोकशी की बात कबूली
दरअसल, उन्नाव में बढ़ती गोकशी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई थी. गोकशी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसके तहत घेराबंदी कर पांच लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले पकड़े गए गो तस्करों को पकड़ने के दौरान यह सभी फरार हो गए थे. इन पांचों ने यूपी में अलग-अलग जगहों पर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

पुलिस ने सभी आरोपियों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया. एडिशनल पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडे ने बताया कि इनके पास से एक कार के साथ ही एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 5 किलो गांजा और गोकशी करने के औजार भी बरामद हुए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी लखनऊ और उन्नाव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को बीस हजार रुपये नगद इनाम राशि देने की घोषणा भी की गई है.

पकड़े गए आरोपियों के पास से एक कार बरामद हुई है. इसके अलावा एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 5 किलो गांजा और गोकशी करने के औजार भी बरामद हुए हैं.
-विनोद कुमार पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details