उन्नाव: जिले में पुलिस ने गो तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दरअसल बढ़ती गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने प्रदेश भर में अलग-अलग जगहों पर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है.
आरोपियों ने गोकशी की बात कबूली
दरअसल, उन्नाव में बढ़ती गोकशी की घटनाएं पुलिस के लिए बड़ा सिरदर्द बनी हुई थी. गोकशी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में अभियान चलाया गया, जिसके तहत घेराबंदी कर पांच लोगों को पकड़ा गया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पहले पकड़े गए गो तस्करों को पकड़ने के दौरान यह सभी फरार हो गए थे. इन पांचों ने यूपी में अलग-अलग जगहों पर गोकशी की घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.