उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि उनको न्याय पालिका और सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. पीड़िता के पिता ने कहा कि जिस तरह से हैदराबाद के दरिंदों को सजा दी गई है, वैसे ही इन दरिंदों को भी सजा दी जाए.

etv bharat
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता

By

Published : Dec 7, 2019, 10:06 PM IST

उन्नावः रेप पीड़िता की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं शनिवार पीड़ित परिवार का दर्द बांटने पहुंची प्रियंका ने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया, लेकिन पीड़िता के पिता को सरकार और न्याय पालिका की लंबी लड़ाई पर विश्वास नहीं है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बेटी के पिता ने अपना दर्द बांटते हुए कहा कि हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर सरकार मदद करती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती.

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं.
उन्नाव में दरिंदों की हैवानियत का शिकार हुई बेटी ने कल दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया, लेकिन बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए परिजन फांसी की मांग कर रहे हैं. बेटी के पिता ने बताया कि प्रियंका गांधी ने आश्वासन दिया है, कि वह उनको न्याय दिलाएंगी. रेप पीड़िता के पिता की मानें तो अगर सरकार सही होती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती.
पीड़िता के पिता ने कहा कि न्यायपालिका से भी इंसाफ की उम्मीद कम ही है, क्योंकि वह प्रक्रिया इतनी लंबी है कि बेटी के लिए इंसाफ मांगते-मांगते वह दुनिया से चले जाएंगे, लेकिन बेटी को इंसाफ नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेरे पास न्यायपालिका की लड़ाई लड़ने का पैसा भी नहीं है. पिता ने कहा कि उन्हें इंसाफ तभी मिलेगा, जब हैदराबाद जैसा एनकाउंटर उन दरिंदो का हो या फिर उन्हें तत्काल फांसी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details