उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि उनको न्याय पालिका और सरकार से न्याय की उम्मीद नहीं है. पीड़िता के पिता ने कहा कि जिस तरह से हैदराबाद के दरिंदों को सजा दी गई है, वैसे ही इन दरिंदों को भी सजा दी जाए.
उन्नाव रेप पीड़िता के पिता
उन्नावः रेप पीड़िता की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जहां पूरे देश में शोक की लहर है, वहीं शनिवार पीड़ित परिवार का दर्द बांटने पहुंची प्रियंका ने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया, लेकिन पीड़िता के पिता को सरकार और न्याय पालिका की लंबी लड़ाई पर विश्वास नहीं है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बेटी के पिता ने अपना दर्द बांटते हुए कहा कि हमें सरकार से कोई उम्मीद नहीं है, क्योंकि अगर सरकार मदद करती तो उनकी बेटी आज जिंदा होती.
पीड़िता के पिता ने कहा कि न्यायपालिका से भी इंसाफ की उम्मीद कम ही है, क्योंकि वह प्रक्रिया इतनी लंबी है कि बेटी के लिए इंसाफ मांगते-मांगते वह दुनिया से चले जाएंगे, लेकिन बेटी को इंसाफ नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेरे पास न्यायपालिका की लड़ाई लड़ने का पैसा भी नहीं है. पिता ने कहा कि उन्हें इंसाफ तभी मिलेगा, जब हैदराबाद जैसा एनकाउंटर उन दरिंदो का हो या फिर उन्हें तत्काल फांसी दी जाए.