उन्नाव:गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र स्थित ट्रांस गंगा परियोजना को लेकर किसानों ने आज विद्युत सब स्टेशन पर पड़े पाइपों में आग लगा दी. आग इतनी विकराल थी कि आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं मौके पर अग्निशामक और पुलिस विभाग की टीम राहत बचाव कार्य में जुट गई है. किसानों ने शनिवार को भी उग्र रूप दिखाया था. वहीं प्रशासन ने शनिवार को हुए तोड़फोड़ के मामले में यूपीएसआईडीसी की तहरीर पर 8 नामजद और 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
उन्नाव में प्रदर्शनकारी किसान भड़के, विद्युत सब स्टेशन के पाइपों में लगाई आग - उन्नाव पुलिस
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान और प्रशासन आमने-सामने हैं. शनिवार हंगामे के बाद आज उग्र किसानों ने विद्युत सब स्टेशन पर पड़े पाइपों में आग लगा दी. फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने में जुटा है.
शनिवार को पुलिस व किसानों के बीच हुई झड़प को लेकर पुलिस की तरफ से 30 नामजद व 200 से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को हुए किसानों से संघर्ष के बाद बड़ी कार्रवाई की है. वहीं नामजद वह अज्ञात लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
बता दें कि मांगों को लेकर किसानों के उपद्रव के बाद उन्नाव प्रशासन हरकत में आया और लगभग 500 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. वहीं पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस और यूपीएसआईडीसी के ऊपर किसानों ने जो पथराव किया था. उसको लेकर यूपीएसआईडीसी और पुलिस की तरफ से किसानों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि किसानों में जो उपद्रवी थे, उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.