उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस की रोकथाम के परिपेक्ष्य में हुये लॉकडाउन के दौरान कृषि सम्बंधी विभिन्न क्रियाकलापों को छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादक किसानों को जनपद के अन्दर मंडी तक सब्जी ले जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से और जनपद के बाहर ले जाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी /उप कृषि निदेशक की संस्तुति पर सिटी मजिस्ट्रेट के स्तर से पास निर्गत किए जाएंगे. यह जानकारी जिलाधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन स्थित सीजीओ कक्ष में एक बैठक के दौरान दी.
किसानों को दिया जाएगा पास
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि किसानों के उपजों के विपणन के सम्बंध में मुख्य रूप से सब्जी उत्पादकों के लिये पास जारी कराकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. इससे किसान अपनी सब्जियों को मण्डी में ले जा सकेगा. इस कड़ी में जनपद के 7 कृषि उत्पादक संगठकों/कृषि उत्पादक कम्पनियों के साथ बैठक भी की गई.
जिलाधिकारी ने सभी कृषि उत्पादक संगठकों से कहा कि अपने-अपने विकास खंड में सब्जी उत्पादक किसानों से सम्पर्क कर उनकी सब्जियाॅ एकत्रित कर मण्डी में विपणन हेतु ले जाएं. उन्होंने जनपद के सब्जी उत्पादक किसानों से आह्वान किया कि सभी कृषक अपनी सब्जी उत्पाद को बिक्री के लिए विकास खण्ड में एफपीओ और राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी, उद्यान निरीक्षक और जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक/जिला उद्यान अधिकारी से 9454692334 सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं.