उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: सब्जी उत्पादक किसानों को मंडी तक जाने के लिए मिल रहा है पास

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में लॉकडाउन के समय किसानों की दिक्कतों को दूर करते हुए उन्हें पास दिया जा रहा. इसके तहत वे अपनी सब्जी को मंडी तक ले जा सकेंगे.

pass issued to farmers
किसानों कि दिक्कतें हुई कम

By

Published : Apr 14, 2020, 4:09 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोनावायरस की रोकथाम के परिपेक्ष्य में हुये लॉकडाउन के दौरान कृषि सम्बंधी विभिन्न क्रियाकलापों को छूट दी गई है. उन्होंने बताया कि सब्जी उत्पादक किसानों को जनपद के अन्दर मंडी तक सब्जी ले जाने के लिए खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से और जनपद के बाहर ले जाने के लिए जिला उद्यान अधिकारी /उप कृषि निदेशक की संस्तुति पर सिटी मजिस्ट्रेट के स्तर से पास निर्गत किए जाएंगे. यह जानकारी जिलाधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन स्थित सीजीओ कक्ष में एक बैठक के दौरान दी.

किसानों कि दिक्कतें हुई कम

किसानों को दिया जाएगा पास
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कहा कि किसानों के उपजों के विपणन के सम्बंध में मुख्य रूप से सब्जी उत्पादकों के लिये पास जारी कराकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए. इससे किसान अपनी सब्जियों को मण्डी में ले जा सकेगा. इस कड़ी में जनपद के 7 कृषि उत्पादक संगठकों/कृषि उत्पादक कम्पनियों के साथ बैठक भी की गई.

जिलाधिकारी ने सभी कृषि उत्पादक संगठकों से कहा कि अपने-अपने विकास खंड में सब्जी उत्पादक किसानों से सम्पर्क कर उनकी सब्जियाॅ एकत्रित कर मण्डी में विपणन हेतु ले जाएं. उन्होंने जनपद के सब्जी उत्पादक किसानों से आह्वान किया कि सभी कृषक अपनी सब्जी उत्पाद को बिक्री के लिए विकास खण्ड में एफपीओ और राजकीय कृषि बीज भण्डार के प्रभारी, उद्यान निरीक्षक और जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक/जिला उद्यान अधिकारी से 9454692334 सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं.

उप कृषि निदेशक ने बताया कि सब्जी एकत्रीकरण और बिक्री के लिए सिरोसी में श्री जितेन्द्र से 8756504217, संजय से 9956265131 पर हसनगंज में कमलेश से 9935079650 पर, बाॅगरमऊ में प्रवीण से 9919731812 पर सफीपुर में अजीत से 9454088494 पर और मियाॅगंज में 8882895703 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने एफ.पी.ओ को निर्देशित किया कि कृषि उपजों को ग्राम स्तर पर एकत्रित कर डोर टू डोर स्टेप और मोबाइल सेवा प्रदान करने के लिये भी अनुमति दी जाएगी. सभी जनपदवासी जो अपने निवास के निकट ही ताजी सब्जी लेना चाहते हैं वे भी उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं. यह व्यवस्था मंडियों में भीड़ कम करने के उद्देश्य से लॉकडाउन का पालन कराने हेतु शासन के निर्देशों के क्रम में की जा रही है.

जनपदवासी जैविक दाल, चावल, सब्जी के उत्पादन के लिए कल्पतरू जैविक विकास समिति जगदीशपुर, नवाबगंज के किसान से मोबाइल नम्बर 9452291419 पर भी सम्पर्क कर सकते है. किसान भाइयों से दिनांक 15 अप्रैल 2020 से सरकारी खरीद केन्द्रों पर 1925 रू/कु की दर से गेहूं की खरीद प्रारम्भ हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details