उन्नाव : खेत पर चारा लेने जा रहे एक किसान पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. हादसे में किसान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. इससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है.
उन्नाव : हाईवोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की हुई मौत - उन्नाव न्यूज
उन्नाव में बेहटा चौकी अंतर्गत काशीराम खेड़ा गांव के निवासी अनिल कुमार पर खेत पर चारा लेने जाते समय हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी लेकिन कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा. इससे गांव के लोगों में काफी आक्रोश है.
घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के बेहटा चौकी अंतर्गत काशीराम खेड़ा गांव की है. बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की बेहटा चौकी अंतर्गत कांशीराम खेड़ा गांव निवासी अनिल कुमार अपने खेत पर जानवरों के लिए चारा लेने जा रहा था. वह खेत के निकट पहुंचा ही था कि तभी रास्ते से गुजर रही जर्जर 11000 बिजली की लाइन का तार अचानक टूट कर उसके ऊपर गिर गया. तार की चपेट में आकर घटनास्थल पर ही किसान की दर्दनाक मौत हो गई.
ग्रामीणों की सूचना पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.