उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: प्रशासन ने मांगें मानी, अंतिम संस्कार को तैयार हुए परिजन

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता के परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गए हैं. प्रशासन ने उनकी मांगें मान ली हैं. परिवारीजन कुछ ही देर में अंतिम संस्कार करेंगे.

By

Published : Dec 8, 2019, 12:39 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 1:42 PM IST

etv bharat
अंतिम संस्कार को परिवार तैयार.

उन्नाव:दुष्कर्म पीड़िता का परिवार आखिकार अंतिम संस्कार के लिए तैयार हो गया है. कमिश्नर और आईजी के समझाने के बाद परिजन मान गए हैं. प्रशासन ने परिवार को आवास और सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही गांव में ही पीड़िता की समाधि भी बनाई जाएगी.

अंतिम संस्कार को परिवार तैयार.

बता दें कि इससे पहले परिवार के लोग सीएम योगी के गांव आने की मांग कर रहे थे. रविवार सुबह परिजनों से मिलने पहुंचे मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और आईजी ने उनकी मांगे मान ली और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा भी दिया.

पीड़ित परिवार की मांग

  • मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए.
  • पूरे मामले की सीबीआई जांच कराई जाए.
  • सरकार की तरफ से सहायता राशि मुहैया कराया जाए.
  • मृतका की बहन को सुरक्षा मुहैया कराई जाए.
  • आत्मरक्षा के लिए आर्म्स एक्ट के जरिए भाई को हथियार दिया जाए
  • पीड़िता की बहन ग्रेजुएट है, उसे नौकरी दी जाए.
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो घर, एक पिता को और एक भाई को दिए जाएं.
Last Updated : Dec 8, 2019, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details