उन्नाव: जहरीली शराब से अब तक कई लोग हताहत हो चुके हैं. बाराबंकी में हुए शराब कांड को लेकर अब जिले की पुलिस पूरी तरह से सख्त हो गई है. पुलिस व आबकारी विभाग अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी का अभियान चला रहे हैं. आबकारी विभाग के अधिकारी के नेतृत्व में गंगा घाट कोतवाली व सदर कोतवाली क्षेत्र में संचालित सरकारी दुकानों पर सघन चेकिंग की गई.
आबकारी विभाग ने शराब के ठेकों पर मारा छापा
- 4 साल पहले हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में जहरीली शराब की चपेट में आकर कई लोग अपनी जिंदगी गवां चुके थे.
- इसके अलावा इस वर्ष भी जहरीली शराब पीने से लोग लगातार मौत के घाट उतर रहे हैं.
- रविवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सदर कोतवाली क्षेत्र में सरकारी शरीब की दुकानों पर छापेमारी की.
- साथ ही गोदामों और दुकानों में भी सघन जांच-पड़ताल की गई.