उन्नाव: शुक्रवार को मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का पहला आम बजट पेश करने जा रही है. जिसको लेकर ईटीवी भारत संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. जहां लोगों ने कहा कि इस बार वह मोदी सरकार से बजट में बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और रोजगार बढ़ाने की उम्मीद कर रहे हैं.
उन्नाव: बजट से जिले की जनता को है इनकम टैक्स में छूट मिलने की उम्मीद - इनकम टैक्स में छूट
शुक्रवार को मोदी सरकार अपनी दूसरी पारी का आम बजट पेश करने जा रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा आम आदमी को महंगाई से राहत मिलनी चाहिए और इनकम टैक्स में छूट मिलनी चाहिए.
उन्नाव में आम बजट को लेकर सरकार से उम्मीद
जानिए क्या कहा स्थानीय लोगों ने आने वाले बजट को लेकर
- मोदी सरकार पांच जुलाई को पहला आम बजट पेश कर रही है.
- जिले के लोगों को भी मोदी सरकार के इस आम बजट से काफी उम्मीदे है.
- जो पहली पारी में रह गया इस बार जरूर पूरा होगा.
- कई स्थानीय लोगों ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पहले कॉर्पोरेट सेक्टर को ज्यादा फायदा पहुंचाया है.
- बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और रोजगार सृजन जैसे मुद्दों को आम बजट में काफी कुछ मिलना चाहिए.
- सरकार इस बार बजट अपने एजेंडे के हिसाब से पेश करेगी.
- आम आदमी को महंगाई से राहत मिलनी चाहिए, इनकम टैक्स में छूट मिलनी चाहिए.