उन्नाव: जिले के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में खेत से घर लौट रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. स हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग व्यक्ति सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया.
उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे
उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी. इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में एक वृद्ध की मौत
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन मृतक के शव को मौके से उठाकर ले गए. इसके बाद अभी तक किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है.