उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई, जुर्माना राशि न देने पर डंप बालू सीज - उन्नाव पुलिस

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डीएम ने बालू खनन माफिया पर अवैध बालू भंडारण करने के लिए कार्रवाई की है. डीएम ने ठेकेदार द्वारा अवैध खनन के लिए 2.5 करोड़ का जुर्माना जमा न करने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की. इसके बाद बालू भंडारण को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया.

unnao news
डीएम ने कार्रवाई करते हुए डंप बालू को सीज कर दिया.

By

Published : Sep 6, 2020, 2:44 PM IST

उन्नाव: जिले के चर्चित बालू खनन माफिया पर डीएम रविंद्र कुमार ने अवैध बालू भंडारण करने के लिए बड़ी कार्रवाई की है. इससे खनन माफिया में हड़कंप का माहौल है. डीएम ने 2.5 करोड़ का जुर्माना 15 दिन में जमा न करने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की है. वहीं अवैध तरीके से किए गए बालू भंडारण को भी प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. इसके बाद जिला प्रशासन ढाई करोड़ की वसूली बालू नीलाम कर करेगा. जिले में अवैध खनन मामले में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

मुख्य बिंदु

  • डीएम ने बालू खनन माफिया पर 2.5 करोड़ का जुर्माना जमा न करने पर निरस्तीकरण की कार्रवाई की.
  • इस कार्रवाई से बालू खनन ठेकेदारों में हड़कंप का माहौल.
  • जिला प्रशासन ढाई करोड़ रुपये वसूलने के लिए सीज की गई बालू को नीलाम करेगा.


उन्नाव सदर तहसील के परियर में गंगा रेती पर श्याम इंटरप्राइजेज फर्म को 104 बीघे जमीन का पट्टा पांच वर्षों के लिए आवंटित किया गया है. बारिश के दौरान गंगा से बालू निकालकर डंप करने की अनुमति दी जाती है. खनन माफिया ने 75 हजार घन मीटर बालू भंडारण की परमिशन पर करीब एक लाख घन मीटर का भंडारण कर लिया. डीएम ने बालू भंडारण की जांच कराई तो खनन माफिया का बड़ा खेल पकड़ा गया. डीएम ने फर्म ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया. इसके बाद ठेकेदार पर 2 करोड़ से अधिक का जुर्माना लगाया. इसके अलावा अवैध बालू खनन में भी 70 लाख का जुर्माना लगाया.

ठेकेदार को 15 दिन की डेड लाइन का समय जुर्माना जमा करने के लिए दिया गया था, लेकिन खनन माफिया ने जुर्माना नहीं जमा किया. इसके बाद डीएम ने ठेकेदार पर कार्रवाई करते हुए अवैध भंडारण निरस्तीकरण की कार्रवाई की. डीएम रवींद्र कुमार ने बताया कि अवैध तरीके से किए गए बालू भंडारण को प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है. वहीं ढाई करोड़ रुपये वसूलने के लिए जिला प्रशासन बालू को नीलाम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details