उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Under 19 Cricket : क्रिकेटर अर्चना के परिजनों को डीएम ने दी खेती व घर बनाने के लिए जमीन - Cricketer Archana Nishad

महिला क्रिकेटर अर्चना निषाद के द्वारा इंडिया टीम को वर्ल्ड कप जिताने पर उन्नाव में जश्न का माहौल है. डीएम अपूर्वा दुबे ने अर्चना निषाद के परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया. इससे पहले पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने परिजनों को एक लाख का चेक भी दिया था.

etv bharat
क्रिकेटर अर्चना

By

Published : Feb 1, 2023, 2:09 PM IST

महिला क्रिकेटर अर्चना निषाद के परिजन

उन्नावः अंडर 19 क्रिकेट महिला टीम में उन्नाव के रतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना निषाद ने इंडिया टीम को वर्ल्ड कप जिताया है. जीत के बाद उन्नाव में जश्न का माहौल है. वहीं, अन्य लड़कियां भी आगे बढ़ें, जिससे उन्नाव ही नहीं बल्कि देश का नाम रोशन हो उसको लेकर बुधवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने अर्चना निषाद के परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया. उन्हें खेती योग्य जमीन और घर बनाने के लिए जमीन के आवंटन का प्रमाण पत्र सौंपकर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

बता दें कि 29 जनवरी यानी रविवार को इंग्लैंड व भारत की महिला क्रिकेट टीम के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था, जिसमें भारत की महिला टीम ने इंग्लैंड की टीम को हराकर विश्व कप पर कब्जा किया था. इस टीम में उन्नाव के रतई पुरवा गांव की रहने वाली अर्चना निषाद ने 2 विकेट झटककर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. इसके चलते उन्नाव की इस बेटी के गांव ही नहीं, बल्कि पूरे उन्नाव में जश्न का माहौल है.

नेता, विधायक सभी अर्चना निषाद के घर जाकर उनके परिजनों को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने परिजनों को एक लाख का चेक भी दिया था. इसी क्रम में बुधवार उन्नाव जिला अधिकारी ने परिजनों से मिलकर उन्हें धन्यवाद देते हुए उनका मुंह मीठा कराया. उनको खेती करने व घर बनाने के लिए जमीन के आवंटन कर प्रमाण पत्र भी सौंपा.

अर्चना निषाद के भाई रोहित निषाद ने बताया कि यह बहुत ही सौभाग्य का समय है कि उन्नाव जिला अधिकारी ने उन्हें बुलाकर उन्हें सम्मानित किया है. उन्हें खेती योग्य एवं घर बनाने के लिए जमीन का भी आवंटन किया है. इसके लिए वह जिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. वहीं, अर्चना निषाद की मां ने भी उन्नाव जिला अधिकारी अपूर्वा दुबे को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह उनके लिए एक बड़ी खुशी की बात है कि उन्नाव की जिलाधिकारी ने उनसे मिलकर उनको सम्मानित किया है. उन्हें जमीन का भी आवंटन किया है. वहीं, अर्चना निषाद की मां ने बताया कि उन्हें जिलाधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनके गांव को जाने वाली सड़क का नाम अर्चना के नाम से रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details