उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Oct 31, 2019, 2:48 PM IST

ETV Bharat / state

उन्नाव में जिला अधिकारी ने परखीं जिला जेल की व्यवस्थाएं

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय अन्य अधिकारियों के साथ कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी ने कैदियों से उनकी समस्याएं पूछीं. निरीक्षण के दौरान जेल के अन्दर कमियां मिलने पर डीएम ने अधिकारियों से उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए.

जेल के निरीक्षण के लिए पहुंचे जिलाधिकारी

उन्नाव:जनपद में जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने जेल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही कैदियों की सुविधाओं को भी बारीकी से परखा. साथ ही कमियां मिलने पर जेल अधिकारियों से इसे ठीक कराने के निर्देश भी दिए.

जानकारी देते जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय.

जिलाधिकारी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

  • गुरूवार को जिलाधिकारी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया.
  • अधिकारियों का काफिला देख जेल प्रशासन सतर्क हो गया.
  • जेल अधीक्षक ए के सिंह और जेलर बृजेंद्र सिंह के साथ ही जेल का पूरा स्टाफ मौके पर तैनात था.

इसे भी पढ़ें:- उन्नाव: कमलेश तिवारी हत्याकांड के विरोध में सड़क पर उतरे हिंदू संगठन

  • अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा को बारीकी से परखा और कैदियों से समस्याएं भी जानीं.
  • जेल की साफ-सफाई और कुछ और कमियां मिलने पर जेल अधिकारियों से उन्हें दूर कराने के निर्देश भी दिए.

जिलाधिकारी देवेंद्र पांडेय, पुलिस अधीक्षक माधव प्रसाद वर्मा, अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी दिनेश कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी जिला जेल का निरीक्षण करने गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details