उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर और मैनपुरी के लिए जल्द घोषित होंगे प्रत्याशी, उन्नाव में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बयान - मैनपुरी में उप चुनाव

उन्नाव में श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ पर पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामपुर और मैनपुरी में बीजेपी की बंपर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि कानून का राज योगी राज में और मजबूत होगा.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

By

Published : Nov 14, 2022, 7:29 AM IST

Updated : Nov 14, 2022, 8:39 AM IST

उन्नाव:रामलीला मैदान में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया. शुभारंभ से पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में पहुंचे. विधि-विधान से पूजन-अर्चन के बाद भागवत कथा की शुरुआत की गई. इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि रामपुर समेत मैनपुरी में भाजपा की बंपर जीत होगी. क्राइम एक चुनौती है, उसको समाप्त करेंगे. कानून का राज योगी राज में और मजबूत होगा.

रामलीला मैदान में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी कमल चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रही है. कार्यकर्ता घर-घर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशी घोषित करेंगे. भारतीय जनता पार्टी मैनपुरी, रामपुर और खटौती में भी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी.

मीडिया से बात करते डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक.

यह भी पढ़ें:खतौली में जयंत चौधरी बोले, भाजपा विधायक इस तरह से घूम रहे हैं जैसे हमारे खेतों में सांड़

उत्तर प्रदेश में बढ़ते क्राइम को लेकर उन्होंने कहा कि क्राइम एक चुनौती है. लेकिन, इसे खत्म करेंगे. बढ़ते डेंगू के केस को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अफसरों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं. फीडबैक लिया जा रहा है. किसी भी तरह की किसी भी मरीज को कोई समस्या न हो, इसके लिए सीएमओ को सख्त निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Nov 14, 2022, 8:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details