उन्नाव: सूबे की योगी सरकार भले ही प्रदेश में विकास की गंगा बहाने के दावे कर रही हो, लेकिन सरकार के यह दावे लोगों को हजम होते नहीं दिख रहे हैं. शायद यही वजह रही कि सरकार के किसी मंत्री के कार्यक्रम में भी भीड़ जुटाने में कार्यकर्ताओं के पसीने छूट रहे हैं.
जिले में शब्द गंगा शुद्धि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद के कार्यक्रम में कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में कामयाब नहीं हो सके. पूरे कार्यक्रम में कुर्सियां खाली पड़ी दिखी, जिसे देखकर नाराज डिप्टी सीएम सिर्फ 15 मिनटों में ही कार्यक्रम कर के निकल गए.