उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नावः अवैध असलहे के साथ घर से बरामद हुआ युवक का शव - कटाव गांव

यूपी के उन्नाव में एक युवक ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर युवक के शव और उसके पास से 315 बोर के तमंचे को बरामद कर लिया है.

etv bharat
अवैध असलहा

By

Published : Feb 9, 2020, 6:13 PM IST

उन्नावः बीघापुर थाना क्षेत्र के कटाव गांव में रविवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके से 315 बोर का तमंचा और खोखा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है युवक शराब का आदी था और घर में अकेला रहता था.

अवैध असलहे से युवक ने की आत्महत्या.

युवक घर में रहता था अकेला
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुनील कुमार (35) काफी मात्रा में शराब पीता था और गांव वालों से खास मतलब नहीं रखता था. उसकी 7-8 साल पहले शादी हुई थी लेकिन पत्नी 2-3 महीने बाद मायके चली गई और वापस नहीं आई. युवक घर में अकेला रहता था, उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने डॉग स्क्वायड को बुलाकर मौके की जांच कराई और फिंगर प्रिंट यूनिट कर सैंपल ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

यह भी पढेंः-उन्नाव पहुंची सपा की गांधी पदयात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

मौके पर डाग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट यूनिट को बुलाकर जांच कराई जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की विधिक कार्यवाही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फिंगर प्रिंट रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी. शव के पास से तमंचा और खोखा मिला है.
-अंजनी कुमार रॉय, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details