उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: मृतक महिला का मिला झाड़ियों में शव, जांच में जुटी पुलिस - महिला का आम के बाग में शव मिला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला का आम के बाग में शव मिला. मौके पर पहुंचे पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम छानबीन में जुट गई है. साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
बाग में मिला महिला का शव.

By

Published : Jan 19, 2020, 3:21 PM IST

उन्नाव: जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे आम के बाग में एक महिला का शव मिला. मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक और डॉग स्क्वायड टीम छानबीन में जुट गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेज दिया है.

बाग में मिला महिला का शव.
  • मामला सफीपुर कोतवाली क्षेत्र मियागंज रोड स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के पीछे आम के बाग का है.
  • आम के बाग में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया.
  • बाग में आफरीन का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला.
  • शव के मिलते आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.
  • सूचना पर पुलिस बल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी मौके पर पहुंच गए.
  • पुलिस ने परिजनों से बात कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • मृतका की पहचान आफरीन के रूप में हुई है.
  • परिजनों के मुताबिक आफरीन शादी लगभग 5 माह पहले पप्पू के साथ हुई थी.
  • सूचना के मुताबिक मृतका 3 माह की गर्भावस्था में थी.
  • विगत 16 जनवरी को वह अपनी ससुराल से सफीपुर दवाई लेने के लिए आई थी.
  • मृतका की मां ने बताया कि घटना वाली रात लगभग 9 बजे बेटी का किसी नंबर से फोन आया था.
  • आफरीन ने डरी, सहमी, धीमी आवाज में बताया कि 4 लोगों ने उझे अस्पताल से अगवा कर लिया है.
  • मृतका की मां ने बताया कि आफरीन ने कहा कि वह लोग उसे मार डालेंगे.
  • मृतका की मां ने बताया कि इससे पहले कि वह युवक का नाम बता सकती फोन कट गया.
  • शव देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसके साथ दरिंदगी करके उसे मौत के घाट उतार दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details