उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तालाब में मिला लापता बच्चे का शव, 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - missing child found dead body

उन्नाव में लापता बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया. इसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. परिजनों के शक के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

etv bharat
तालाब में मिला लापता बच्चे का शव

By

Published : Mar 30, 2021, 5:43 PM IST

उन्नाव:जिले के असोहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय एक बच्चे का शव तालाब से बरामद किया गया. शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चा सोमवार की शाम डीजे सुनने गया था. इसके बाद वह लापता हो गया और मंगलवार की सुबह तालाब के किनारे शव पाया गया.

इसे भी पढ़ें-तालाब में मिला लापता बच्चे का शव, हत्या की आशंका

डीजे सुनने गया बच्चा हुआ लापता

असोहा थाना क्षेत्र स्थित डंडनीपुर गांव में देर रात बज रहे डीजे के पास से रंजीत नाम का बच्चा लापता हो गया था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. इसके बाद बच्चे की तलाश की जा रही थी. मंगलवार की सुबह गांव के बाहर स्थित तालाब में बच्चे का शव पाया गया. शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की शक के आधार पर गांव के ही 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है.

5 के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सीओ पुरवा ने बताया कि मंगलवार को डंडनीपुर गांव के बाहर एक बच्चे का शव मिला है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना से संबंधित 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details