उन्नाव: उन्नाव में किसानों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष में कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने एडीजी जोन एसएन साबत, डीएम देवेंद्र कुमार पांडेय और एसपी एमपी वर्मा के साथ बैठक की. बैठक कर कमिश्नर और एडीजी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. कमिश्नर ने प्रेस वार्ता में कहा कि किसानों से सीधे बात कर हल निकाला जाएगा. कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए किसानों को उकसा रहे हैं. इसके साथ ही UPSIDC की जमीन पर किसानों का नहीं बल्कि बाहरी लोगों का कब्जा है.
- उन्नाव में शनिवार को हुए किसानों और पुलिस की झड़प के बाद रविवार को किसानों ने आगजनी की.
- यहां किसानों ने पाइपों में आग लगा दी जिसके बाद देर शाम रविवार को कमिश्नर मुकेश मेश्राम, एडीजी एसएन साबत, जिलाधिकारी और एसपी के साथ ही अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की.
- मीटिंग के बाद कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने प्रेस वार्ता में कहा कि पूर्व में तीन चक्रों में किसानों से बातचीत के बाद मुआवजा बढ़ा दिया गया था.
- किसानों से सीधे बात करके हल निकाला जाए. कमिश्नर मुकेश ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए किसानों को उकसा रहे हैं.