उन्नावः अदम्य साहस से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा देने वाले अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का तीन दिवसीय 115वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित भी पहुंचे. इस दौरान शहीद चंद्रशेकर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया. कार्यक्रम में विस अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद को राष्ट्र गौरव बताते हुए युवाओं को अमर शहीद चन्द्रशेखर के आदर्शों को अपनाने की अपील की है.
शहीद चंद्रशेकर आजाद की प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन किया. बदरका गांव में है ननिहाल
आपको बता दें कि अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का ननिहाल उन्नाव शहर से करीब 12 किलोमीटर दूर स्थित बदरका गांव में है. बदरका गांव में ही शहीद चंद्रशेखर आजाद का बचपन बीता. बता दें कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को होगा.
कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष
गुरुवार को कार्यक्रम के दूसरे दिन उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई उन्नाव शामिल हुए. अतिथियों ने चंद्रशेखर आजाद की मां जगरानी की प्रतिमा और शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यकर्मों की प्रस्तुति कर चंद्रशेखर आजाद की वीरता का बखान किया.
युवा वर्ग से अपील
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने देश की आजादी में अंग्रेजों को अपनी वीरता का लोहा मनवाने वाले शहीद चंद्रशेखर आजाद के पद चिन्हों पर चलने की युवा वर्ग से अपील की. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जिले के हैं. यह हम सबके लिए राष्ट्र गौरव की बात है. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम आयोजक राजेश शुक्ला को धन्यवाद ज्ञापित किया है.