उन्नाव:लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कार पलटने से उसमें पर सवार तीन लोग घायल हो गए. यूपीडा के कर्मचारी ने उन्हें बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. कार सवार हादसे के समय लखनऊ की तरफ जा रहे थे.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर ट्रक की टक्कर से कार सवार घायल - लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक कार को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में कार पलटने से उसमें पर सवार तीन लोग घायल हो गए. यूपीडा के कर्मचारी ने उन्हें बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ेंःकुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों पर करते हैं राजनीति: साक्षी महाराज
जनपद गाजियाबाद के कस्बा और थाना मोहदीनगर निवासी फईम पुत्र अलीजान अपने रिश्तेदार नफीस पुत्र यूनुस, जावेद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी गढ़ भोजपुर जनपद गाजियाबाद के साथी कार से बलिया जा रहे थे. रास्ते में बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 229 पर गांव देवरी के निकट पीछे से आ रहे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. तेज टक्कर से कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में कार में सवार तीनो लोग घायल हो गए. घायलों को यूपीडा के कर्मचारी ने बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.