उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: रात भर टहलाती रही पुलिस, सुबह मिला विवाहिता का शव - लापता विवाहिता का शव पड़ा मिला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में तीन दिन से लापता विवाहिता का शव झाड़ियों में पड़ा मिला. परिजनों का कहना है कि शनिवार रात को आखिरी बार फोन बेटी का आया था, जिसमें वह जान बचाने की गुहार लगा रही थी.

etv bharat
उन्नाव में विवाहिता का शव झाड़ियों में पड़ा मिला

By

Published : Jan 19, 2020, 7:47 PM IST

उन्नाव: जिले में दवा लेने के लिए घर से निकली एक महिला का शव झाड़ियों में पड़ा मिला है. वहीं परिजनों का कहना है कि शनिवार रात करीब 9 बजे बेटी का फोन आया है उसने 4 लोगों के द्वारा पकड़ लिए जाने बात कही है और जान बचाने की गुहार लगाई है.

मृतका के माता-पिता रात में ही सफीपुर कोतवाली पहुंचे, लेकिन पुलिस ने फतेहपुर चौरासी थाना जाने की बात कहकर टरका दिया. सुबह सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में शव मिलने से पुलिस पर सवाल खड़े किए. परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं एसपी का कहना है कि गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

उन्नाव में विवाहिता का शव झाड़ियों में पड़ा मिला.

लापता बेटी का आया था फोन

  • फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के सैंता गांव की रहने वाली एक विवाहिता 16 जनवरी को घर से दवा लेने के लिए निकली थी.
  • इसके बाद वह घर नहीं पहुंची, जिस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका.
  • विवाहिता मुस्लिम समाज से है और 6 माह पूर्व ही दूसरी शादी फतेहपुर 84 थाना क्षेत्र के भटियापुर में हुई थी.

तीन दिनों से लापता बेटी का शनिवार रात करीब 9 बजे उसकी मां के मोबाइल पर फोन आया, जिसमें बेटी ने खुद को चार युवकों द्वारा पकड़ लिए जाने की सूचना देने के साथ ही खुद को बचाने की गुहार लगा रही थी.

परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतका के पिता परिजनों के साथ रात में ही बेटी की खोजबीन करते हुए सफीपुर कोतवाली पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी. मगर पुलिस का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार सामने आया और पुलिस ने पीड़ित पिता को फतेहपुर 84 थाना जाकर शिकायत की बात कहकर टरका दिया. रविवार सुबह सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में राजकीय इंटर कॉलेज के पीछे शारदा नहर ब्रांच किनारे विवाहिता का शव झाड़ियों में पड़ा मिला.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मौके पर पहुंचे पिता ने बेटी के तौर पर शव पहचान की और पुलिस पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया है. घटनास्थल पर पहुंचे एचडी विक्रांत वीर ने सघन जांच-पड़ताल की और फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया. पुलिस फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना खुलासे में लगी है. वहीं एसपी का कहना है कि मामले के खुलासे में चार टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही घटना का सच सामने आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details