उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी के रोड शो में लगे मोदी-मोदी के नारे, दिखाए गए काले झंडे - annu tandon

कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के लिए रोड शो करने आई प्रियंका गांधी को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रियंका गांधी का रोड शो जैसे ही उन्नाव सदर कोतवाली के पास पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर रोड शो का विरोध किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए.

रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी को दिखाए गए काले झंडे.

By

Published : Apr 27, 2019, 5:47 PM IST

उन्नाव : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अनु टंडन के समर्थन में रोड शो करने आईं. प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा 'मोदी-मोदी' के नारे लगाए गए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी को काले झंडे भी दिखाए, जिसके बाद रोड शो में शामिल कांग्रेसी समर्थकों ने काले झंडे दिखाने वालों को दौड़ाया.

रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी को दिखाए गए काले झंडे.

कांग्रेस प्रत्याशी अनु टंडन के लिए रोड शो करने आई प्रियंका गांधी को भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. प्रियंका गांधी का रोड शो जैसे ही उन्नाव सदर कोतवाली के पास पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर रोड शो का विरोध किया और मोदी-मोदी के नारे लगाए, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की काले झंडे दिखाने वालों से काफी झड़प हुई. वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए रोड शो को निरंतर जारी रखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details