उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव में विपक्ष पर बरसे बृजेश पाठक, जनता सबको चुनाव में जवाब दे देगी - उन्नाव न्यूज

उन्नाव के शुक्लागंज में विजय संकल्प साइबर योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें यूपी सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने भी शिरकत की. यहां उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए एक बार फिर से बीजेपी सरकार के आने का दावा किया.

बृजेश पाठक

By

Published : Apr 19, 2019, 2:35 PM IST

उन्नाव: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्नाव के शुक्लागंज में विजय संकल्प साइबर योद्धा सम्मेलन का आयोजन किया गया. यहां सोशल मीडिया पर भाजपा की बातों को किस तरीके से जनता के सामने रखा जाए, इस विषय पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कानून मंत्री बृजेश पाठक शिरकत करने पहुंचे.

विपक्ष पर बरसे बृजेश पाठक

कार्यक्रम में मंत्री बृजेश पाठक ने कहा

  • लोकसभा का चुनाव विकास के मुद्दे और देश की सुरक्षा के नाम पर नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम लड़ रहे हैं.
  • देश में आजादी के बाद पहली बार गरीबों का विकास हुआ है.
  • गरीबों को आवास, गैस देने की बात, बिजली या आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों को इलाज कराने की बात हो, गरीबों वंचितों का साथ मोदी जी ने दिया है.

बयानबाजी पर भी दिया विपक्ष को जवाब

  • लगातार हो रही बेतुकी बयानबाजी पर बृजेश पाठक ने कहा कि लोगों को सुचिता में रहकर बयान देने चाहिए.
  • किसी पर व्यक्तिगत हमला करना ठीक बात नहीं है.

महबूबा मुफ्ती के बयानों पर बोलते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि जनता उनके कहे गए वाक्यों पर चुनाव में जवाब वोटों से देगी. इसलिए हर 5 वर्ष में चुनाव होते हैं. साक्षी महाराज के विभिन्न विवादास्पद बयानों पर जब उनसे पूछा गया तो वह इनसे बचते नजर आए और कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सभी का वोट चाहिए. उन्होंने विकास के नाम पर भाजपा सरकार बनने का दावा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details