उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: कोरोना से बचाव के लिए विधायक ने गांव की गलियां और घरों को करवाया सैनिटाइज - बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने करवाया सैनिटाइजेशन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने अपने क्षेत्र में सैनिटाइजेशन करवाया. इसके पहले विधायक सैनिटाइजर वाले टैंक को हरी झंडी भी दिखाते नजर आए. मशीनों के जरिये उन्नाव सदर की हर गली, हर गांव और घरों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया.

सैनिटाइजेशन
दुकानों को किया गया सैनिटाइज.

By

Published : Apr 2, 2020, 2:33 PM IST

उन्नाव: यहां कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए भारत देश समेत पूरा विश्व बचाव के हर तरीके को पूरी तरह से इस्तेमाल कर रहा है. इसी तरह गुरुवार को जिले में सदर विधायक ने अपने क्षेत्र के नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव खुद किया और कर्मचारियों से करवाया.

विधायक ने अपने क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज
पूरे देश के साथ ही यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर की भूमिका अहम है. ऐसे में उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने हर गली, हर घर को सैनेटाइज करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कई टैंकरों में सैनिटाइजर भरा गया. विधायक पंकज गुप्ता ने पहले इन टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इसके बाद विधायक खुद भी सैनिटाइजर का छिड़काव करते देखे गए.

दुकानों और घरों को किया गया सैनिटाइज.

विधायक पंकज गुप्ता ने उन्नाव सदर क्षेत्र के प्रमुख चौराहों बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा समेत कई क्षेत्रों में दुकानों में सैनिटाइजर का छिड़काव किया. इसके साथ ही उन्होंने कर्मचारियों से अलग-अलग क्षेत्रों में छिड़काव करने को कहा. इस दौरान दुकानों के साथ ही पेड़ पर सैनिटाइजर का छिड़काव होते हुए देखा गया.

कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सैनिटाइजेशन की आवश्यकता है, जिसके लिए 6 मशीनें मंगाई गई हैं. इन मशीनों के जरिये हर गली, हर वार्ड, हर गांव और घरों को सैनिटाइज किया जाएगा.
पंकज गुप्ता, बीजेपी विधायक, उन्नाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details