उन्नाव: यहां कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए भारत देश समेत पूरा विश्व बचाव के हर तरीके को पूरी तरह से इस्तेमाल कर रहा है. इसी तरह गुरुवार को जिले में सदर विधायक ने अपने क्षेत्र के नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव खुद किया और कर्मचारियों से करवाया.
विधायक ने अपने क्षेत्र को करवाया सैनिटाइज
पूरे देश के साथ ही यूपी में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर की भूमिका अहम है. ऐसे में उन्नाव सदर से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता ने हर गली, हर घर को सैनेटाइज करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए कई टैंकरों में सैनिटाइजर भरा गया. विधायक पंकज गुप्ता ने पहले इन टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए रवाना किया. इसके बाद विधायक खुद भी सैनिटाइजर का छिड़काव करते देखे गए.