उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

56 हजार लोगों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड: रविंद्र कुमार

उन्नाव में अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन (Health Department District Administration) के साथ मिलकर शुरू करने जा रहा है. इस पखवाड़े में कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) केबी अली और आरोग्य मित्रों द्वारा गांव में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया जाएगा.

etv bharat
उन्नाव जिला अधिकारी रविंद्र कुमार

By

Published : Jul 5, 2022, 10:47 PM IST

उन्नाव:गरीबों को नि:शुल्क 5,00,000 तक के इलाज के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) से लोगों को जोड़ने की कवायद उन्नाव में जारी है. वहीं, इसी कवायद को आगे बढ़ाते हुए उन्नाव में अंतोदय आयुष्मान पखवाड़े (antyodaya ayushman fortnight) का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन के साथ मिलकर शुरू करने जा रहा है. इस पखवाड़े में लगभग 56,000 से अधिक अंतोदय परिवारों के कार्ड बनने का लक्ष्य उन्नाव स्वास्थ्य विभाग (Unnao Health Department) को मिला है.

गौरतलब है कि, उन्नाव में अंत्योदय आयुष्मान पखवाड़े का आयोजन स्वास्थ्य विभाग जिला प्रशासन (Health Department District Administration) के साथ मिलकर शुरू करने जा रहा है. इस पखवाड़े में कॉमन सर्विस सेंटर (common service center) केबी अली और आरोग्य मित्रों के द्वारा गांव में आयुष्मान कार्ड कैंप लगाया जाएगा. जिसमें सभी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. लाभार्थी से आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनाने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा.

उन्नाव जिला अधिकारी रविंद्र कुमार

इसे भी पढ़ेंःलखनऊ DM ने दिए 3 महीने में जमीन के बंटवारे के सभी विवाद निपटाने के आदेश, जानिए क्या है मामला

वहीं, इस पखवाड़े के सफल क्रियान्वयन हेतु क्षेत्रीय आशा,आशा संगिनी, आंगनबाड़ी, पंचायत सचिव, कोटेदार आदि का सहयोग लेने के लिए प्रशासन ने सुनिश्चित किया है. वहीं, इस पखवाड़े के दौरान जनपद में 1,245 आयुष्मान कैंप लगाए जाएंगे, जो प्राथमिकता के आधार पर कोटेदार की दुकान पर ही लगाए जाएंगे, जिसमें 5 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए कैंप के 1 दिन पूर्व संबंधित ग्राम किया था.

वहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों को बताया जाएगा कि जो भी लाभार्थी हैं. वह पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जाएं. वहीं, अंतोदय आयुष्मान पखवाड़े की शुरूआत करते हुए उन्नाव जिला अधिकारी रविंद्र कुमार (District Officer Ravindra Kumar) ने बताया कि वह मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कर रहे हैं कि जो भी लाभार्थी हैं, वह कोटेदार की दुकान पर पहुंच कर अधिक से अधिक संख्या में अपने कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में इलाज की जरूरत होने पर उन्हें नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details