उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

विधानसभा अध्यक्ष का पारा हुआ हाई, मंच से फेंक दिया माइक

By

Published : Oct 16, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:43 PM IST

उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित अपने दोरे पर उन्नाव पहुंचे थे. इस दौरान आयोजित जन चौपाल में लोगों की शिकायत सुन रहे अध्यक्ष साहब को किसी बीजेपी नेता ने टोक दिया, जिस पर उनका गुस्सा आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने नेता को फटकारते हुए मंच से माइक फेंक दिया.

विधानसभा अध्यक्ष ने फेंका माइक.

उन्नाव :गांधी जंयती के एक कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष का पारा तब चढ गया, जब एक युवक गांव की समस्या बता रहा था और मंच पर मौजूद बीजेपी नेता युवक को बैठ जाने की बात कहने लगे. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष को गुस्सा आ गया और माइक मंच पर फेंक दिया. अध्यक्ष का गुस्सा देख कार्यकर्ताओं के साथ ही अधिकारियों में हलचल मच गई. यही नहीं बीच में टोंका टांकी कर रही भाजपा नेत्री को भी विधानसभा अध्यक्ष ने जमकर खरी- खरी सुना दी. जैसे तैसे लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष को मनाकर ग़ुस्सा शांत कराया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाया.

जन चौपाल के दौरान बीजेपी नेता को फटकारा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित मंगलवार शाम को अपने विधानसभा क्षेत्र भगवंतनगर के सिकंदरपुर कर्ण कस्बा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शामिल हुए. जन चौपाल के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के स्वच्छता अभियान पर दिए जा रहे संबोधन के दौरान ही सिकंदरपुर कर्ण निवासी प्रेम द्विवेदी ने खड़े होकर सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए. इसके बाद आरोप लगाया कि गांव की प्रधान रेखा द्विवेदी और ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मनमानी की जा रही है.

विधानसभा अध्यक्ष ने मंच से फेंका माइक
कोटेदार द्वारा गांव सभा में किए जा रहे उत्पीड़न का मुद्दा भी उठाया गया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिकायत पत्र लिखें. जिससे मामले की जांच करा कर कार्रवाई कराई जा सके. युवक के सवाल उठाने पर मंच पर मौजूद बीजेपी नेता युवक को बैठ जाने की हिदायत दे दी. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. बीजेपी नेता से खफा विधानसभा अध्यक्ष ने मंच पर माइक फेंक दिया और गुस्से से आग बबूला हो गए. किसी तरह समझा-बुझाकर कार्यकर्ताओं ने दोबारा विधानसभा अध्यक्ष का संबोधन शुरू कराया .

विधानसभा अध्यक्ष का पारा हुआ हाई.


गांधी जी की जयंती पर पदयात्रा निकाल कर लोगों को सफाई के प्रति समाज को जागरूक करने का काम किया जा रहा है . प्रदेश के अलग-अलग जगहों जल संरक्षण और वृक्षारोपण को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे.
हृदयनारायण दीक्षित, विधानसभा अध्यक्ष

Last Updated : Oct 16, 2019, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details