उन्नाव: सूबे में योगी सरकार बनते ही गोवंश की स्लाटरिंग पर रोक लग गई थी, जिसके बाद गोवंश की बढ़ती संख्या किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचाने लगी. जिस पर योगी सरकार ने गोशालाओं का निर्माण कराने का आदेश दिया, लेकिन फिर भी गोवंश किसानों के खेतों को नुकसान पहुंचाते रहे. वहीं हाल ही में शासन के निर्देश मिले हैं कि 10 जनवरी तक सभी गोवंश गोशालाओं में होने चाहिए. जिस पर उन्नाव के जिला अधिकारी ने भी टीमों का गठन कर गौवंशों की धरपकड़ का अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन उन्नाव में जिलाधिकारी के आदेशों को उनके मातहत हवा में उड़ा रहे हैं, जिससे किसान अभी भी अपनी फसलों की रखवाली स्वयं ही कर रहा है. मौका मिलते ही गोवंश उसकी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
आपको बता दें जैसा कि शासन से निर्देश हुए हैं कि 10 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में आवारा गोवंश को लेकर अभियान चलाकर उन्हें गोशालाओं में बंद किया जाए, जिसको लेकर उन्नाव जिला अधिकारी ने ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को टीम बनाकर आवारा गोवंश को पकड़ने की मुहिम चलाने को निर्देश दिए हैं.
इस मुहिम में कुछ ब्लाकों में तो काम चल रहा है, लेकिन उन्नाव जिला अधिकारी के आदेशों को पलीता लगाने का काम कई ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं. ब्लॉक स्तर के अधिकारी क्षेत्र में निकल कर आवारा जानवरों को पकड़ने की मुहिम नहीं चला रहे हैं, जिससे अन्ना जानवरों से किसान अभी भी परेशान हैं.