उन्नाव: जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद के मामले में पुलिस द्वारा एक अधिवक्ता पर कार्रवाई की गई. इस पर पुलिस द्वारा ज्यादती का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने थाना इंचार्ज और एक दरोगा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनशन पर बैठ गए. हड़ताल के बावजूद थाना इंचार्ज पर कार्रवाई न होने पर पीड़ित अधिवक्ता ने अब आमरण अनशन का सहारा लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर कोतवाली गए अधिवक्ता आशीष शुक्ला को पुलिस ने विवाद करने को लेकर कोतवाली में बैठा लिया. अधिवक्ता आशीष की माने तो बिना अपराध के पुलिस ने न सिर्फ उनको लॉकअप में डाले रखा, बल्कि अधिवक्ता होने के बावजूद उन्हें जमीन पर बैठाए रखा.