उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव : लोकसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए जुटा आयोग

जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी सुवव्यस्थित तथा शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाने हेतु सभी प्रभारी अधिकारी नोडल अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को जारी दिशा निर्देशानुसार जारी कर दिया गया है.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक

By

Published : Mar 10, 2019, 3:16 PM IST

उन्नाव: आयोग के दिशा निर्देशानुसार सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने कार्यों को संवेदनशीलता के साथ समय बद्ध ढंग से संपादित करने के लिए तैयार हैं. ताकि निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना उन्हें ना करना पड़े. जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह हीला हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक


उन्होंने कहा कि अपने-अपने कार्यों दायित्वों का निर्वहन समयबद्ध ढंग से करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. जहां कहीं कोई कठिनाई आए तो उसका निराकरण तत्काल संबंधित अधिकारियों से कराया जाएगा. यह वक्तव्य जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडे ने कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल हाल में आज प्रेस वार्ता के दौरान कहे.


जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन हेतु बनाए गए सभी प्रभारी अधिकारियों को उनके द्वारा अब तक कराए गए निर्वाचन संबंधित व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जा रही है. किसी स्तर पर कहीं कोई कमी ना रहे जिससे निर्वाचन कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो. उन्होंने कहा कि जिले में 119 सेंटर मॉडल बनाएं जाएंगे प्रत्येक बूथ पर कैमरे द्वारा वीडियोग्राफी की जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि वाहन व्यवस्था वाहन पार्किंग सहित रास्ता फर्नीचर विद्युत कनेक्शन वायरिंग शौचालय तथा दिव्यांग मतदान हेतु रैंप एवं मतदान के लिए उस दिन दिव्यांगों को मतदान स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्थाएं की कार्य योजना तैयार कर सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए जा चुके हैं.


स्थलों पर पेयजल एवं साफ सफाई की समुचित व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा जहां कमी पाई जाए उसे संबंधित अधिकारी से स्थापित ठीक कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आयोग की गाइडलाइन के निर्वाचन के कार्य को संपादित करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details