उन्नाव: जिले के औरास थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को पूरन खेड़ा गांव के बाहर एक महिला और उसकी दो बेटियों की हत्या कर शव को तालाब के किनारे फेंक दिया गया था. घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पुलिस मृतिका के पति और देवर को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक किसी भी परिणाम पर नहीं पहुंची है.
उन्नाव में हुए ट्रिपल मर्डर केस की जांच के लिए उन्नाव पहुंचे अधिकारी - unnao news
बीते दिनों उन्नाव में हुए ट्रिपल मर्डर के घटनास्थल का मुआयना करने लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत उन्नाव पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्नाव पुलिस अधीक्षक से घटना के बारे में जानकारी ली.
इसी मर्डर केस को लेकर बुधवार को लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत औरास थाना क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंचे और घटना संबंधित जानकारी जुटाई. इसके बाद उन्होंने लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर जाकर वहां से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन और पानी वितरित कर उन्हें वहां से रवाना किया.
लखनऊ जाने से पहले उन्होंने औरास थाना पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही. अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत ने बताया कि घटना का खुसासा करने के हम बहुत करीब हैं. जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.