उन्नावःजिले के मौरावां थाना क्षेत्र में शुक्रवार भीषण हादसा हो गया (Accident in unnao). परीक्षा देने जा रहे 2 छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने सामने से रौंद दिया (DCM tramples students in Unnao), जिससे दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, घटना से आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम खत्म कराया.
ये भी पढे़ंःशराब के नशे में ड्राइवर ने रेल ट्रैक पर दौड़ाया ट्रक, 3 घंटे रुकी रहीं ट्रेनें
सीओ पुरवा संतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्नाव के मौरावा थाना क्षेत्र में हिलौली मार्ग पर 2 छात्र मोटरसाइकिल से परीक्षा देने जा रहे थे तभी सामने से आ रही डीसीएम ने छात्रों की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिससे छात्रों की बाइक डीसीएम के नीचे चली गई. हादसे में दोनों छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लिया है. वहीं, दोनों छात्रों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मुकदमा पंजीकृत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
वहीं, परिजन रोहन ने बताया कि हिलौली मार्ग स्थित विशनोवाखेड़ा गांव के पास बस को ओवरटेक करते समय सामने से आ रही डीसीएम से बाइक सवार करण चौधरी (15) पुत्र बसंत लाल चौधरी और अमित कटियार (16) पुत्र शिव शंकर कटियार टकरा गए. दोनों नवचेतना इंटर कॉलेज में हाइस्कूल की परीक्षा देने जा रहे थे.
ये भी पढे़ंःAgra में बीजेपी नेता पर बदमाशों ने की फायरिंग, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त