उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे सीएम योगी : आप नेता राजेंद्र पाल

उन्नाव में आम आदमी पार्टी संगठन निर्माण में जुटी हुई है, जिसके लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सदस्यता लेने वाले कार्यकर्ताओं को टोपी, गमछा और माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में आप नेताओं ने मंच से यूपी सरकार पर हमले भी किए.

आप नेता राजेंद्र पाल
आप नेता राजेंद्र पाल

By

Published : Mar 7, 2021, 12:14 PM IST

उन्नाव: यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. इसी के तहत आम आदमी पार्टी के नेता संगठन निर्माण के लिए उन्नाव पहुंचे. दिल्ली की आप सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉक्टर राजेंद्र पाल गौतम ने युवाओं को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाकर हुंकार भरी. पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को टोपी, गमछा और माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान डॉक्टर राजेंद्र पाल ने यूपी सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए और सीधे सीएम योगी पर निशाना साधा.

आम आदमी पार्टी के नेता राजेंद्र पाल ने योगी सरकार पर साधा निशाना
योगी सरकार पर बोला जमकर हमलाआप के मंत्री डॉक्टर राजेंद्र पाल ने सीएम योगी और प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की "यूपी में भय का वातावरण है. ये लोग हिन्दू-मुस्लिम मंदिर मस्जिद की राजनीति करते हैं. कोई भी काम की राजनीति नहीं करता. यूपी के विकास की स्थिति को दयनीय है. यूपी के लोगों का अधिकार है की उन्हें भी क्वालिटी एजुकेशन, हेल्थ फैसिलिटी, रोजगार और सिक्योरिटी मिले."यूपी में जंगलराज पूरी तरह है कायम

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेन्द पाल गौतम ने कहा की बेसिकली संगठन निर्माण के लिए हम लोग निकले हैं, आज उसी कड़ी में हम सब लोग उन्नाव आए हैं. आप के मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा की उत्तर प्रदेश को जंगल राज में बदल दिया गया है, वहीं उन्होंने कहा की योगी जी कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं और लोगों में भय का वातावरण है, वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हिंदू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद की राजनीति करते हैं और काम की कोई राजनीति नहीं करते हैं.

सरकारी स्कूल को लेकर योगी सरकार को घेरा

आप नेता ने यूपी के सरकारी स्कूलों को लेकर भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की "आज उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की ऐसी स्थिति है कि यहां से कोई भी बच्चा पढ़कर कामयाब नहीं हो सकता. अस्पतालों में अच्छा इलाज नहीं है. अस्पतालों की स्थिति ऐसी है कि यहां के लोगों की हालत बिगड़ती है तो यहाँ के डॉक्टर कहते हैं कि दिल्ली के बड़े अस्पताल में ले जाओ." मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा "यूपी के लोगों को सुरक्षा और रोजगार मिलना चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details