उन्नाव:बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर रूरी में तालाब के किनारे एक युवक खून से लथपथ मरणासन्न हालत मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उसे बेहोशी की हालत में एंबुलेंस द्वारा बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया, जहां के डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
फोटो देखकर हुई पहचान
घटना का पता चलने पर बांगरमऊ स्थल पहुंचे एक शख्स द्वारा स्थानीय मीडियाकर्मियों के पास घायल की फोटो देखने के बाद उसकी पहचान की गई. उसने बताया कि उसका नाम देशराज है और वह घायल युवक अरुण (20) का पिता है. सीताराम खेड़ा के रहने वाले देशराज ने बताया कि वह सफाईकर्मी है. वह सुबह ही अपने कार्य क्षेत्र गांव हैबतपुर ड्यूटी चला गया था. लोगों द्वारा घटना की सूचना पर हुलिया पता चलने पर वह अस्पताल पहुंचा था.
थाना बेहटा मुजावर प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. मामले की छानबीन चल रही है. जो दोषी होंगे, उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -मुख्तार अंसारी को UP की जेल में किया जाएगा शिफ्ट, फैसले का BJP ने किया स्वागत