उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव: खुदाई के दौरान मिला चांदी के सिक्कों से भरा कलश, मची लूट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पंचायत भवन के निर्माण के दौरान नींव खोदते समय चांदी-तांबे के सिक्कों से भरा कलश मिला, जिसे देखकर मजदूरों में लूट मच गई. इस बीच एक मजदूर अपने पिता की मदद से सिक्कों से भरा कलश लेकर भाग गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिले सिक्को को कब्जे में ले लिया और कलश लेकर भागे मजदूर की तलाश में जुट गई है.

unnao news
नींव की खुदाई के दौरान मिले सिक्के.

By

Published : Sep 2, 2020, 7:14 PM IST

उन्नाव:जिले के आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत कन्हउ गांव में पंचायत भवन के निर्माण के दौरान नींव खोदते समय चांदी-तांबे के सिक्कों से भरा कलश टूट गया. चांदी-तांबे के सिक्के देख मजदूरों में लूट मच गई. छीना-छपटी में एक मजदूर अपने पिता की मदद से सिक्कों से भरा कलश लेकर भाग गया. वहीं सूचना पर पहुंची आसीवन पुलिस ने मौके पर मिले सिक्कों को कब्जे में लेकर कलश लेकर भागे मजदूर की तलाश में जुट गई है.

उन्नाव की आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित कन्हऊ गांव में उस समय मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब नवीन पंचायत भवन के निर्माण के दौरान नींव की खुदाई की जा रही थी. इस खुदाई के दौरान मजदूर हीरालाल को मिट्टी में एक कलश दिखा फावड़ा लगते ही कलस का एक भाग टूट गया, जिससे उसमें रखे सिक्के बाहर गिरने लगे. वहीं उसने साथ में मजदूरी कर रहे अपने पिता को बुलाया और कलश बाहर निकाला.

कलश में चांदी और तांबे के सिक्के देख साथी मजदूर भी वहां इकट्ठा हो गए और वहां छीना-छपटी शुरू हो गई. इसी बीच कलश को लेकर हीरालाल और पिता डल्ला साथ में भाग गए. वहीं प्रधान की सूचना पर पहुंची आसीवन पुलिस ने मौके पर पड़े सिक्कों को कब्जे में लेकर हीरालाल व उसके पिता की तलाश शुरू कर दी है.

मिले सिक्के सफीपुर कोषागार में जमा कराए गए हैं. वहीं एसडीएम सफीपुर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि चांदी के 17 और तांबे के 287 सिक्के मिले हैं. उन्हें माल खाने में जमा कराकर डीएम को जानकारी दे दी गई है. आगे जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सिक्के पुरातत्व विभाग भेजे जाएंगे. वहीं मिले सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर होने से इनके ब्रिटिश कालीन होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details