उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक और ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत, एक की मौत - उन्नाव ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रैक्टर के नीचे दबने से ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई. मृतक की जेब से बरामद कागजात के आधार पर उसकी पहचान की गई.

ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत
ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत

By

Published : Mar 1, 2021, 7:13 PM IST

उन्नाव : कोतवाली इलाके के ग्राम मऊ के निकट लखनऊ से छिबरामऊ एजेंसी जा रहे नए ट्रैक्टरों में से एक ट्रैक्टर को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खंती में खड़े एक पेड़ से जा टकराया और पलट गया. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की दर्दनाक मौत हो गई.

ट्रैक्टर के नीचे दबा ड्राइवर

लखनऊ के नादरगंज से करीब एक दर्जन नए ट्रैक्टर जनपद कन्नौज के कस्बा छिबरामऊ स्थित एजेंसी ले जाए जा रहे थे. तभी अचानक लखनऊ मार्ग पर स्थित ग्राम मऊ के निकट तेज रफ्तार ट्रक ने एक नए ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खंती में खड़े पेड़ से जा टकराया और पलट गया. हादसे में चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. सूचना पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और आनन-फानन में उसे बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जेब से बरामद कागजात के आधार पर मृतक ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान ब्रह्मा के तौर पर की गई. मृतक आल्हाबाद गांव का रहने वाला था.

इसे भी पढ़ें -DCM ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details