मिर्जापुर: बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार व उत्तर प्रदेश SC/ST आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल चुनाव हार गए हैं. इस सीट पर भाजपा के बागी राम सागर कोल ने जीत हासिल की है. मनीराम कोल तीसरे स्थान पर रहे.
किसको मिले कितने वोट ?
मिर्जापुर के हलिया ब्लॉक के वार्ड संख्या चार से जिला पंचायत सदस्य राम सागर कोल को सर्वाधिक 5,312 वोट मिले. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमरेश को 3,617 मत प्राप्त हुए जबकि बीजेपी समर्थित प्रत्याशी एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष मनीराम कोल 3,230 वोट ही हासिल कर पाए. इस हार से मनीराम कोल के समर्थकों में घोर निराशा है क्योंकि उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक माना जा रहा था.