उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सभी बाजार बुधवार से खुलेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य - सशर्त खुलेंगी दुकानें

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में मंगलवार को डीएम अखिलेश सिंह ने बुधवार से जिले की सभी बाजारों को सशर्त खोलने के निर्देश दे दिए हैं. ये सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी.

shops will open.
बुधवार से खुलेंगे सहारनपुर जिले के बाजार.

By

Published : May 26, 2020, 8:52 PM IST

सहारनपुर: तीन महीनों से लॉकडाउन के चलते घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल लंबे इंतजार के बाद जिले की सभी बाजारों को सशर्त खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. डीएम अखिलेश सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ बाजार खोलने की अनुमति दी है.

बुधवार से खुलेंगे सहारनपुर जिले के बाजार.

जिले में कोरोना के 24 एक्टिव मामले
लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद चल रही थी. जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 217 पहुंच गई है, जिनमें से 193 मरीज स्वस्थ हो गए, जबकि 24 अब भी एक्टिव चल रहे है. कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले को रेड जोन में शामिल किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए सख्ती बढ़ा दी गई.

होलसेल मार्केट सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक
मंगलवार को जिला प्रशासन ने पुलिस और व्यापारी संगठनों के साथ बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने सशर्त बाजार खोलने के निर्देश दिए. पहले दैनिक आवश्यकताओं की दुकानें सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ही खुलती थीं, लेकिन बुधवार से सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक खुलेंगी.

लेफ्ट राइट रूल से खुलेंगी दुकानें
वहीं डीएम ने तहसील स्तर पर एसडीएम और तहसीलदार को व्यापार संगठनों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जिम्मेदारी दी है. वहीं महानगर में लेफ्ट राइट नियम के हिसाब से दुकानें खोलने को कहा गया है. यानी एक दिन लेफ्ट की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खोली जाएंगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने में मदद मिल सकेगी. इसके लिए बाकायदा रोस्टर भी मेंटेन करने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details