उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाराबंकी पहुंचा टिड्डी दल, लोगों ने थालियां बजाकर खदेड़ा - barabanki district magistrate

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार को टिड्डियों का दल दिखाई पड़ा. वहीं टिड्डी दल को देखते ही लोग छतों पर चढ़कर थालियां बजाते हुए शोर मचाने लगे.

बाराबंकी में टिड्डी दल का हमला.

By

Published : Jul 12, 2020, 6:37 PM IST

बाराबंकी: शहर में रविवार दोपहर बाद अचानक उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब आसमान में उड़ता टिड्डियों का दल दिखाई पड़ा. स्थानीय लोग छतों पर चढ़कर थालियां बजाते हुए शोर मचाने लगे. कुछ लोगों ने पटाखे फोड़े. पूरब की तरफ से आया ये काफिला शहर के पीर बटावन इलाके से घंटों गुजरता रहा और पश्चिम की ओर उड़ गया. इस दौरान भिनभिनाती टिड्डियों की आवाज से लोगों में खासी दहशत रही.

बताते चलें कि पिछले एक महीने से बाराबंकी और आसपास के जिलों में टिड्डियों के पहुंचने की खबरों से जिला प्रशासन एलर्ट था. कृषि विभाग के अधिकारी टिड्डी दल की पल-पल की लोकेशन ले रहे थे. कई बार जिले में इस दल के आने की आशंका बनी, लेकिन हवा का रुख अनुकूल न होने से जिले में इनका दाखिला नहीं हो सका. रविवार को दोपहर बाद अचानक लखनऊ की ओर से घूमते-घूमते टिड्डी दल ने कुर्सी क्षेत्र से जिले में प्रवेश किया.

माती, देवा, गदिया होते हुए इनका दल शहर के आनंद भवन रोड, पुलिस लाइन होते हुए पीर बटावन मोहल्ले के ऊपर से गुजरता दिखा तो हड़कम्प मच गया. आनन-फानन लोग घरों से निकल कर छतों पर आ गए और थालियां बजाने लगे, कुछ लोगों ने इन्हें भगाने के लिए गोले भी दागे. वहीं पुलिस लाइन में सायरन भी बजाए गए. करीब घंटे भर के बाद टिड्डियों का यह काफिला बड़ागांव और मसौली की ओर चला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details