मथुरा: इस समय पूरा देश ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा है, जिसकी वजह से संक्रमित मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जनपद मथुरा में ऑक्सीजन उपलब्ध न होने से नाराज एंबुलेंसकर्मियों ने शहर के होलीगेट पर एंबुलेंस खड़ी करके जाम लगा दिया. इस दौरान नाराज एंबुलेंसकर्मी शासन-प्रशासन से ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग करने लगे. बड़ी मुश्किलों से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों द्वारा एंबुलेंस कर्मचारियों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और उन्हें जल्द ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया, जिसके बाद एंबुलेंस कर्मचारियों ने जाम खोला.
क्या बोले यूपी एंबुलेंस ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष
उत्तर प्रदेश एंबुलेंस ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष शिव सिंह ने बताया कि मथुरा में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत है. जितनी भी मथुरा की एंबुलेंस हैं वह चार-पांच दिन से खड़ी हुई हैं. जब हम ऑक्सीजन वालों के यहां ऑक्सीजन लेने के लिए जाते हैं तो वह कह देते हैं हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है. वह कहते हैं कि आप जिलाधिकारी अन्य किसी बड़े अधिकारी से लिखवाकर लाइए. हमें केवल अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई करने के निर्देश हैं. शिव सिंह ने बताया कि पहले हमें आसानी से ऑक्सीजन मिल जाया करती थी लेकिन, चार-पांच दिन से बड़ी दिक्कत हो रही है. अगर हम लोगों के पास ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होगी तो लोगों की जान कैसे बचा पाएंगे. उन्होंने कहा कि यह एंबुलेंस तब ही काम आएंगी जब इस में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी.