सुलतानपुर: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस कस्टडी में लिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही को संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है. होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.
थाना क्षेत्र से गायब हुई थी किशोरी
मामला अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. स्थानीय निवासी राजेश कोरी नाम का युवक एक किशोरी को लेकर 31 मई को फरार हो गया था. वहीं इस मामले को लेकर किशोरी के परिजनों ने थाने में तहरीर दी थी. थाना अध्यक्ष अरविंद पांडे के नेतृत्व में दारोगा शस्त्राजीत समेत पुलिस बल के साथ युवक राजेश कोरी व किशोरी को कुड़वार थाने पर लाए थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में गुरुवार को राजेश कोरी की मौत हो गई, जबकि परिजनों को सूचना दी गई कि वह अस्पताल में भर्ती है. लगभग 1 घंटे तक गहमागहमी का माहौल रहा. आखिरकार पुलिस अधीक्षक ने कुड़वार थाना अध्यक्ष अरविंद पांडेय, उप निरीक्षक शस्त्राजीत प्रसाद और मुख्य आरक्षी बृजेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं पहरे पर तैनात होमगार्ड भोलेंद्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट होमगार्ड सुलतानपुर को निर्देशित किया गया है.