उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर पीटा

सुलतानपुर में मोबाइल छिनैती (mobile snatching in sultanpur) का आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पेड़ से बांधकर युवक की युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

etv bharat
मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीटा

By

Published : Sep 28, 2022, 10:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 2:41 PM IST

सुलतानपुर: जनपद मेंमोबाइल छिनैती (mobile snatching in sultanpur) कर भाग रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पेड़ में बांधकर पीटा गया. ग्रामीणों ने युवक की पीटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. युवक के पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बता दें कि मामला अखंडनगर थाना (Akhandnagar police station) क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां देर रात थाना क्षेत्र के महमदपुर पुलिया के पास से गांव का युवक लौट रहा था. तभी तीन युवकों ने उसे तमंचा लगाकर मोबाइल छिनैती कर लिया. इस बीच युवक ने गुहार लगा दिया. जिससे चारों ओर से ग्रामीणों ने हाथों में लाठियां लेकर पहुंच गए. इस दौरान मौका पाकर दो युवक मौके से फरार हो गए. जबकि एक युवक को ग्रामीणों ने मौके से पकड़कर पेंड में बांध दिया. इसके बाद युवक की जमकर पिटाई की गई.यपूछताछ में युवक की पहचान गांव के ही बृजेश के रूप में हुई है. जबकि भाग निकले युवकों का नाम प्रदीप मौर्या बताया है. आरोपी बृजेश ने ये भी बताया कि प्रदीप 315 बोर का तमंचा लिए हुए था. उसी ने तमंचा सटाकर मोबाइल लूटा है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने पीटा


यह भी पढ़ें- अवैध संबंधों में रोड़ा बनने पर मां ने प्रेमी के साथ मिलकर की बेटे की हत्या
थानाध्यक्ष अखंड नगर (Police Station Akhand Nagar) कृष्ण मोहन ने बताया कि कड़े गए लूट के आरोपी युवक को पुलिस के हवाले किया गया है. उसपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.


यह भी पढ़ें-पूर्व सपा विधायक दीपनारायण सिंह यादव 6 घंटे की रिमांड पर, 2 घंटे हुई पूछताछ

Last Updated : Sep 29, 2022, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details