उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुल्तानपुर : अवैध संबंधों के चलते युवक की हत्या, शव गोमती में फेंका - sultanpur today news

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अवैध संबंधों के चलते युवक की बेरहमी से हत्या कर शव गोमती नदी किनारे फेंक दिया गया. मामले की छानबीन में जुटी पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

sultanpur news
सुल्तानपुर एसपी शिवहरि मीणा

By

Published : Apr 6, 2020, 10:24 PM IST

सुल्तानपुर:नगर कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा करते हुए एक ही परिवार के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मृतक अमिताभ की हत्या अवैध संबंध के शक में की गई थी. हत्यारोपियों ने वारदात के बाद युवक के शव को गोमती नदी किनारे फेंक दिया था. पुलिस ने गोलाघाट पुल से शव बरामद किया था.


मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों प्लास्टिक के झंडे लिपटी शव पुलिस ने बरामद किया था. घटना स्थल से पुलिस को मृतक का मोबाइल फोन और पर्स मिला था, जिसे सील कर दिया गया है. मामले का खुलासा करते हुए नगर कोतवाल ओमवीर सिंह ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. हत्यारोपी पिता पुत्र और बेटी ने षड्यंत्र रच अमिताभ निवासी सरैया थाना मोतिगरपुर की हत्या की थी. हत्यारोपियों को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.

सुल्तानपुर पुलिस की टीम
वहीं, सुलतानपुर एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि गोलाघाट पुल के नीचे युवक का शव बरामद किया गया था. जांच पड़ताल के दौरान गंभीर चोट से मौत की आशंका जताई गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टी होने के बाद हत्यारोपी 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या किए जाने की बात सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details